विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, दृढ़ संकल्प शक्ति के प्रतीक, भारत के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में आज वार्ड क्रमांक 6 इंदौर में जरूरतमंद परिवारों को “मोदी छत” का उपहार दिया गया। पूर्व पार्षद दीपक जैन (टीनू) ने बताया कि हमने ऐसे परिवारों को चिन्हित किया जिन परिवारों के घरों पर छत बहुत जर्जर स्थिति में थी या कच्ची छत थी और उन्हें हर मौसम में कठिनाईयो का सामना करना पड़ रहा है, उन परिवारों को आज माननीय प्रधानमंत्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में लोहे की चद्दर देने का अभियान “मोदी छत” के माध्यम से प्रारंभ किया गया और इसका लाभ आज कई परिवारों को मिला। दीपक जैन टीनू ने बताया कि हमारा प्रयास है कि आने वाले समय मे और भी परिवारों को इसका लाभ दिया जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय रहवासियों ने माननीय प्रधानमंत्री के शतायु और दीर्घायु होने की कामना की और उन्हें जन्मदिवस की बधाई प्रेषित की।