दरअसल मामला इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र का है एक महिला ने थाने आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कुछ दिन पूर्व उसके साथ फोन पर एक लड़के से दोस्ती हुई थी फिर लड़के ने लड़की को बुला कर बोला अपनी सारी बाते मोबाइल में रिकॉर्ड हो गई है में तुम्हारे पति को बता दूंगा केह कर लड़की के साथ गलत हरकत कर वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा व उसके दोनों साथीयो के साथ षड्यंत्र रच उस महिला के पास भेज कर 1 लाख रुपए में मामला सेट करने की बात की । पुलिस ने तीनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है
बाइट : तहज़ीब काज़ी ( टी आई विजय नगर)