कोरोना कॉल से रेल मंत्रालय द्वारा सभी तरह के ट्रेनों को बंद कर दिया गया था लेकिन अन्य राज्यों से रुके हुए मजदूरों को घर वापसी के लिए कुछ विशेष ट्रेनें जरूर चलाई गई थी। लंबे समय बाद भारतीय रेल कोरोना स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा हैं यह विशेष गाड़ियां होगी जिसमें जितनी सीटें होगी उतने ही रिजर्वेशन दिया जाएगा। रेलवे मंत्रालय द्वारा लोक डाउन के समय से बंद रेलगाड़ियों को एक बार फिर चलाने जा रहा है जिसके तहत देश मे करीब 80 गाड़ियां संचालित की जा रही है, जिसमें इंदौर से भी दो ट्रेनें शामिल है एक इंदौर से दिल्ली इंटरसिटी रोजाना चलेंगी और दूसरी इंदौर से हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस जो सप्ताह में 3 दिन जाएगी। रेलवे पीआरओ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल शिप्रा एक्सप्रेस हावड़ा के लिए जिसमें सीटे फुल हो चुकी है जिसके चलते वेटिंग लिस्ट आ गई है साथ ही अगले 3 दिनों में भी इसमें वेटिंग हो गई है। इंदौर से निजामुद्दीन एक्सप्रेस नई दिल्ली इंटरसिटी में फिलहाल सीटे खाली है,,,वही यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के सवाल पर उन्होंने कहा की सुरक्षा व्यवस्था के लिए यात्रीयो को मास्क और सोशल डिफेंस का पालन कराया जा रहा है साथ ही काउंटर बनाए गए हैं जिसमें यात्रियों का टेंपरेचर और टिकट कंफर्म की जांच की जा रही है साथ ही वेटिंग वाले यात्रियों को यात्रा के लिए अनुमति नहीं दी जा रही है कुल मिलाकर पूरे सावधानी के साथ यात्रियों को ट्रेनों के कोच तक रेलवे विभाग द्वारा पहुंचाया जा रहा है।
बाइट- जितेंद्र कुमार जयंत, पीआरओ रेलवे