इंदौर को पांचवीं बार स्वच्छता में नंबर 1 बनाने के अभी से तैयारियां शुरू हो गई है। इंदौर को फिर से नंबर 1 बनाने के लिए दाऊदी बोहरा समाज ने वार्ड 73 को जीरो वेस्ट बनाने की पहल की है। उनकी इस पहल में निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी जुड़ी और उनकी तारीफ की। नगर निगम इंदौर एवं दाऊदी बौहरा समाज द्वारा जोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 73 के अंतर्गत वार्ड को जीरो वेस्ट बनाने के लिए बोहरा समाज के 13 आमीन एवं सहयोगि मिलकर समस्त बोहरा समाज के लोगों को वार्ड 73 को जीरो वेस्ट बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जानकारी देंगे कि किस प्रकार से गीला सूखा कचरा अलग अलग किया जाए, उनका उपयोग किया जाए, पॉलिथीन का उपयोग ना करना और 4 आर के तहत रिड्यूस, रीयूज, रीसाइकिल, रिफुज पर कार्य करते हुए और डस्टबिन इसमें गीला, सूखा एवं जैविक पदार्थों को रखने के लिए यूज करने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वाटर हार्वेस्टिंग का के लिए कार्य करने पर सभी दाऊदी बोहरा समाज के लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस पहल से इंदौर की निगम आयुक्त प्रतिभा पाल भी जुड़ी। प्रतिभा पाल ने बोहरा समाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह देश में पहली ऐसी पहल होगी। जिसमें किसी समाज के द्वारा यह पहल की जारी है कि उनके वार्ड को जीरी वेस्ट वार्ड बनाया जाएगा। इस काम के लिए समाज के सभी जनों का धन्यवाद करूंगी। वे समाज के सभी लोगों को जीरो वेस्ट के बारे में जागरूक करेगें। इंदौर ही देश में एकमात्र ऐसा शहर है जो किचन के कचरे को बाहर नहीं फेंकता बल्कि घर में ही उसकी खाद बनाकर उसका उपयोग करता है। ऐसी पहलों के लिए हम सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हैं।
बाईट. प्रतिभा पाल