दरअसल मामला इंदौर mig थाना क्षेत्र का है थाना प्रभारी के मुताबिक गत दिनों छोटी खजरानी क्षेत्र में विवाद हुआ था तब से आरोपी फरार चल रहे थे मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को चाकू के साथ व एक आरोपी को जहरीली शराब के साथ पकड़ने में सफलता हासिल हुई है एक आरोपी राधे के ऊपर 18 अपराध दर्ज है जिसके चलते उसपे रासुका की कार्यवाही की जा रही है।
बाईट एमआईजी थाना प्रभारी विजय सिसोदिया