छिंदवाड़ा जिले की तहसील चाँद के अंतर्गत आने वाले ग्राम बादगाव में बाढ़ पीड़ित महिलाओं को कमलनाथ जी एवं हमारे युवा सांसद नकुलनाथ जी की ओर से सभी बाढ़ पीड़ित महिलाओं को साड़ी प्रदान की गई जिसमें महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी नगर परिषद चांद की पूर्व अध्यक्ष भारतीय वैष्णव महिला कांग्रेस चांद की अध्यक्ष काली दीदी जिला महामंत्री बिंदुमती रघुवंशी जिला में जिला मंत्री कहकशा दीदी चांद की पूर्व सरपंच सीता मैडम परवीन दीदी एवं ग्राम पंचायत बादगांव खे सरपंच सुरेंद्र इवनाती द्वारा बादगांव लालगांव रामपुरी बांसखेड़ा खैरघाट पोनिया आदि ग्रामों का दौरा कर बाढ़ प्रभावित सभी महिलाओं को पूर्व मुख्यमंत्री एवं युवा सांसद नकुल नाथ जी के द्वारा साड़ी भेंट की गई एवं नकुलनाथ जी के द्वारा महिलाओं से दूरभाष पर बात भी की एवं हर संभव मदद करने को कहा गया सभी महिलाओं ने कमलनाथ जी एवं नकुलनाथ जी को ऐसी विषम परिस्थितियों में मदद करने के लिए धन्यवाद दिया और आशीर्वाद दिया इस विषय को लेकर जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने महिला कांग्रेस की अध्यक्ष किरण चौधरी से बात की साथ ही चाँद नगर की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भारतीय वैष्णव से बात की तो उनका क्या कहना था??
बाइट 1 किरण चौधरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष
बाइट 2 भारतीय वैष्णव पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष चाँद