इंदौर में आत्महत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं ऐसा ही मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर का है यहां रहने वाले राजवीर नामक युवक ने अपने ही घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल आत्महत्या का कारण अज्ञात बताया जा रहा है दरअसल मामला देर रात का है जहां बाणगंगा थाना क्षेत्र के भवानी नगर में निजी कंपनी में काम करने वाले 27 वर्षीय युवक ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया घटना के वक्त घर के परिजन घर से बाहर थे काफी देर तक दरवाजा नहीं खुलने पर खिड़की से झांक कर देखा तो राजवीर फांसी के फंदे पर झूल रहा था तत्काल परिजन उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रखवा दिया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर स्पष्ट हो पाएगा कि किन कारणों के चलते युवक ने इस तरह का कदम उठा लिया
वाइट- युवराज कुमार परिजन