इंदौर क्राइम ब्रांच ने पूर्व शिवसेना प्रमुख रमेश साहू हत्याकांड का खुलासा करते हुवे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लुटपाट की नीयत से रामः साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी पुलिस ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त एक कार तीन देशी कट्टे चार जिंदा कारतूस ओर लुटा हुवे सोने चांदी के जेवरात बरामद किए।फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों के बारे में भी पूछताछ कर रही है पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होनर की पुलिस को उम्मीद है। ओर अब बार हत्या के खुलासे की जो पुकिस के लिए एक चुनोती थी,इंदौर क्राइम ब्रांच ने किया शिवसेना प्रमुख रमेश साहू की हत्या का खुलासा,7 आरोपियों को किया गिरफ्तार,लुटा हुवा माल भी किया जप्त,हत्या में प्रयुक्त तीन देशी कट्टे चार जिंदा कारतूस ओर एक बोलेरो कर की जप्त,जी हां इंदौर पुलिस के लिए चुनोती बनि शिवसेना रमेश साहू की हत्या का आज यलिस ने खुलासा करते हुवे 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है दरसअल घटना 2 सितम्बर देर रात की खंडवा रोड़ स्थित मड़ीखेड़ा गांव के नाइस नाइन रेस्टोरेंट की है जहाँ अज्ञात बदमाशों ने पूव शिवसेना प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या कर सोने चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए थे।पूरे मामले में क्राईम ब्रांच कर तेजाजी नगर पोलिस ने जांच शुरू की के ब्लाइंड मर्डर पीस के लिए एक चुनोती से कम नही था और पुलिस के ऊपर प्रेशर भी बहोत था।पुलिस हत्या के हर बिंदुओं पर जांच कर रही थी अब 70 से ज्यादा लोगो से पुलीस पूछताछ कर चुकी थी लेकिन पुलिस के हाथ कुछ खास नही लगा था।तभी पुलिस को पप्पू उर्फ राहुल निवासी मड़ीखेड़ा गांव के बारे में कुछ सुराग मिले,पप्पू मृतक के ढाभे के पास ही रहता था और मृतक के बारे में काफी कुछ जनता भी था राहुल से पूछताश की तो उसने आने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूला घटना के मुख्य मास्टरमाइंड को पप्पू ने पूरी जानकी दी उसके बाद आरोपियों ने दो दिन तक ढाभे कि रेकी की,ओर मौका पाकर घटना को अंजाम देखर फरार हो गए थे सभी आरोपी गुजरात और कुक्षी जिले में फरारी काट रहे थे।आरोपियों ने घटना के दौरान मृतक के कुत्तों को भी नशीली गोली खिला दी थी ताकि वह शोर ना करे। फिलहाल पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पूछताछ में आरोपियों लुटपाट की नॉयत से हत्या करने की बात कबूली।फिलहाल पुलिस आरोपियों से अन्य मामलों में भी ओउचताच कर रही है।आपको बता से पुलिस के 70 से ज्यादा पुलिस अधिकारी और पुलिकर्मी इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में लगे थे।पूरी टीम को इंदौर आईजी ने 30 हजार का इनाम दिया है।
बाईट – विवेक शर्मा,आईजी,इंदौर