इन्दौर के उमरी खेड़ा में एक हफ्ते पूर्व हुई मध्यप्रदेश शिवसेना प्रमुख रमेश साहू की हत्या का खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है वहीं पुलिस कई बिंदुओं पर अभी इस मामले की जांच कर रही है जिसको लेकर अभी एक 60 से ज्यादा लोगो से पुलिस पूछताछ कर चुकी है वही आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम गुजरात हुई रवाना शिवसेना प्रमुख रमेश साहू की हत्या को एक सप्ताह बिद जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली नजर आ रहे है वहीं पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है पुलिस ने विवेचना में पाया कि हत्या वाले दिन रमेश साहू ने नींद की गोलियां ले रखी थी वही उनके घर में दो पालतू डॉग है जिन्हें ढाबे के किसी कर्मचारी ने नींद की गोलियां दे दी थी ताकि वह अटैक ना कर सके जिसको लेकर पुलिस अब ढाबे के कर्मचारी पर ही शक की सुई घूमा रही है वहीं अब पुलिस ने अब तक 60 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है व पुलिस ने एक टीम गुजरात भी पहुंचाई गई है ताकि आरोपी तक पुलिस पहुंच सके फिलहाल पुलिस की तफ्तीश लगातार जारी है वही डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र का कहना है कि जल्द ही रमेश साहू की हत्या का खुलासा पुलिस द्वारा किया जाएगा
बाइट – हरिनारायण चारि मिश्र , डीआईजी इंदौर