इंदौर में कई थाना क्षेत्र ऐसे हैं जहां पर युवक युवतियां लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं और जिसके बाद कुछ भी अनबन होने के बाद दोनों अपने रिश्तो से अलग हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला इंदौर शहर के एमआइजी थाना क्षेत्र में आए हैं जहां पर पूजा करोले नामक एक युवती वहीं के रहने वाले एक युवक जानी बिजौरे के साथ रहती थी और युवक-युवती कई समय से लिव-इन रिलेशनशिप में रहते थे लेकिन दोनों की शादी नहीं हुई थी मंगलवार सुबह युवती युवक के घर पर जाकर उसके परिजनों को डरा रही थी जिसके सदमे से जानी बिजोरा के पिता हरिराम को हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने एमआईजी थाना क्षेत्र के बाहर जाकर थाने पर शव रखकर हंगामा किया वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है वहीं परिजनों का आरोप था कि पूजा लंबे समय से बिना शादी के जानि के साथ रहती थी और जिसके कारण बुजुर्ग दंपत्ति की जान गई है गिस्साये परिजनों ने पूजा करोल घर जाकर भी जमकर हंगामा किया और पूजा की गाड़ी में जमकर तोड़फोड़ की।
बाईट – म्रतक के परिजन
बाईट – विजय सिसोदिया, थाना प्रभारी एमआईजी