इन्दौर में हत्याओं का दौर थमने का नाम नही ले रहा है इंदौर में पांचवी कक्षा की बच्ची की सिर कुचल की हत्या कर दी गई घटना ,स्किम नम्बर 114 में खाली पड़े मैदान में मिली बच्ची की लाश खाली मैदान में मारकर फेंका गया है लसूड़िया पुलिस ने मौके पर पहुच कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया सूचना की सनसनी फैल ने के बाद जहां इलाके में चारों तरफ आम जनता का हुजूम दिखाई दिया वही मौके पर एडिशनल एसपी और 2 थानों का अतिरिक्त बल भी मौके पर पहुंचे दरसअल पूरी घटना इन्दौर के स्किम नम्बर 114 में खाली पड़े मैदान की है जहाँ मध्यम वर्गीय परिवार की दस साल की पांचवी कक्षा में पड़ने वाली नाबालिग बच्ची घर के बाहर खेलते खलते गायब हो गई थी परिजनों के मुताबिक बच्ची घर के बाहर लगे पेड़ में से फूल तोड़ने का बोलकर घर से गई थी वही परिजनों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के ही दो लड़के बच्ची को मारते हुए मैदान की तरफ ले गए थे जिसके बाद मैदान में लाश मिली मौके पर पहुची पुलिस बताया कि नाबालिग बच्ची की पथ्थरों से सर कुचल कर हत्या की गई है वहॉ पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय हॉस्पिटल भिजवाया वही पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर आरोपीयो की तलाश में जुट गई
बाइट – राजेश रघुवंशी , ए एस पी
बाइट – निर्मल लोवंशी , मृतक बच्ची के पिता