इन्दौर में दोपहर को हुई नाबालिग की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा नौ साल की बच्ची की उसी के दोस्त ने की हत्या , हत्या करने वाला भी निकला नाबालिग फ्री फायर नाम का गेम खेलते खेलते हार जीत बनी बच्ची की मौत का कारण ,जिससे इंदौर में पांचवी कक्षा की बच्ची की सिर कुचल की हत्या कर दी गई थी जिससे लसूड़िया क्षेत्र की स्कीम नम्बर 114 में सनसनी फैल गई थी वही पुलिस ने दो घंटे के अंदर नाबालिग लड़के को किया गिरफ्तार वही डीआईजी हरिनारायण चारि मिश्र ने बताया कि यह बच्ची की हत्या अभिभावकों के लिए एक सबक है की हम अपने बच्चो को वीडियो गेम खेलने के लिए तो दे देते है पर बच्चो पर नजर नही रखते है बच्चे किस तरह का हिंसक गेम खेल रहे है लसूड़िया इलाके में एक ही जगह रहने वाले एक ही फ्लेट में रहने वाली एक बच्ची जो कि पांचवी क्लास में पड़ने वाली और एक बच्चा जो कि छठी क्लास में उसी के साथ पड़ता था दोनों बच्चे फ्री फायर नाम का गेम साथ साथ खेल करते थे वही यह गेम एक साथ चार लोग एक दूसरे के अपोज़िट खेल सकते है फ्री फायर गेम में अक्सर बच्चे को बच्ची गेम में हरा दिया करती थी यह बात बच्चे के मन मे प्रतिशोध की भावना आने लगी इसी बीच घर मे सफेद चूहे को लेकर विवाद हो गया जिसमें आरोपी बच्चे ने मृतिका पर आरोप लगाया है कि मृतिका ने आरोपी का सफेद चूहे को मार दिया था इसी की बात करने के लिए आरोपी मृतिका को घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर ले गया और एक बड़ा सा पत्थर बच्ची के सर पर मार दिया जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई थी वही पुलिस ने मात्र दो घंटे के अंदर नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर बाल संरक्षण जेल भेज दिया
बाइट – हरिनारायण चारि मिश्र , डीआईजी