छिंदवाड़ा जिले की तहसील चाँद के अंतर्गत आने वाले ग्राम खेरघाट पोनिया टॉप सिरस सिंगोड़ी नोनी बर्रा कौवाखेड़ा बेलगांव रामपुरी टोला और अन्य गांव में इस प्राकृतिक आपदा में आने वाली बाढ़ में बाढ़ प्रभावित लोगों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्यप्रदेश शासन एवं जिले के युवा सांसद नकुल नाथ के द्वारा सभी गांवों में बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत सामग्री बांटी गई जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने किसानों की फसल बर्बाद हुई है उस विषय में और पोनिया खेरघाट रोड पोनिया बादगाव रोड और बादगांव पुल के कुछ प्रश्न पूछे तो क्षेत्रीय माननीय विधायक सुजीत चौधरी जी का क्या कहना था??
बाइट 1 सुजीत चौधरी जी विधायक विधानसभा चौरई
छिंदवाड़ा से ललित रघुवंशी की रिपोर्ट