- बच्चों और परिवार के साथ बोट की सवारी की, लड़के-लड़ियां भी मस्ती करते नजर आए
- सोशल डिस्टेंसिंग के लिए नाव में क्षमता से आधे लोग ही बैठाए जा रहे, सैनिटाइज भी किया जा रहा
भोपाल में आज अनलॉक 4 का बंदिशों के बिना पहला रविवार है। करीब छह महीने बाद एक बार फिर रविवार को शहर के सबसे खूबसूरत और पहचान लेकव्यू पर वही रंगत नजर आई। परिवार और बच्चों के साथ पहुंचे लोग बोटिंग का मजा लेते देखे गए, तो लड़के-लड़कियां भी मस्ती करते हुए सेल्फी लेने से पीछे नहीं रहे। हालांकि अभी क्रूज में बैठकर बड़े तालाब का नजारा देखने के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा। उसे दुरुस्त किया जा रहा है। जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इधर, एक बार रविवार को न्यू मार्केट खुल गया। दुकानें अपनी क्षमता से खुली, तो लोग भी खरीदारी करने पहुंचने लगे। लोगों ने रविवार का लॉकडाउन हटने के निर्णय को सही ठहराया।