इंदौर. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना की जाँच के जा रही स्वास्थ्य विभाग की टीम पर कल हमला बोल दिया गया था मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के पंढरीनाथ थाना क्षेत्र के नंदलालपुरा चौराहे पर कोविड टीम की कार से लोडिंग ऑटो की टक्कर हो गई। जिसके बाद कोविड – 19 की गठित टीम में शामिल डॉक्टर ब्रजभूषण पटेल से मारपीट कर दी वही महिला स्वास्थ्य कर्मचारी सरिता के साथ चालक विनित चौहान के साथ भी मारपीट और बदसलूकी की गई थी जिसकी शिकायत पंढ़रीनाथ थाने में की गई थी जिसके आधार पर दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही थाना प्रभारी राकेश मोदी के अनुसार डॉक्टर द्वारा शिकायत पर एक्सीडेंट ओर मारपीट के मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है एक लोधीपुरा व एक जूनि इंदौर निवासी है इनके खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज है आरोपियों से ओर पूछताछ की जा रही है !