गांधीनगर थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में हुई चोरी का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है चोरी करने वाले आरोपी स्कूल का पुराना स्टाफ ही निकला आरोपियों से लाखों रुपए का माल बरामद कर लिया है।
दरअसल गांधीनगर क्षेत्र में निजी स्कूल संचालित करने वाले फरियादी ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके स्कूल से लाखों रुपए कीमत के कंप्यूटर चोरी हो गए हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी सामने आए वही एक कार में कंप्यूटर रखें दिखे जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों तक पहुंचने में समय नहीं लगा वहीं पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं से चुराए गए सभी कंप्यूटर पुलिस ने बरामद कर लिए है दरअसल इन आरोपियों का चोरी करने का उद्देश्य सिर्फ इतना था कि इनका बकाया वेतन मिल जाए दरअसल यह सभी आरोपी स्कूल में काम करते थे इनका बकाया वेतन न मिलने के कारण इन्होंने चोरी का यह रास्ता अख्तियार किया और जिस संस्था में काम करते थे वहीं पर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और अपने वेतन की भरपाई के लिए यह कंप्यूटर बेचने भी चले गए वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को कंप्यूटर बेचते रंगे हाथ गिरफ्तार कियाहै।
बाईट,, अनिल यादव थाना प्रभारी