इंदौर साइबर सेल ने डिजियाना की आईडी हैक कर उसकी छवि को धूमिल करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है पिछले दिनों राकेश पंडित निवासी सम्पत फार्म बिचोली मर्दाना ने साइबर सेल में शिकायत की थी कहना था डिजियाना की एसएमएस आईडी हैक फर्जी मेल आईडी से अन्य केबल ऑपरेटरों व केबल नेटवर्क से जुड़े शासकीय अधिकारियों को डिजियाना ग्रुप के बारे में भ्रामक जानकारी मेल की गई है । केस दर्ज करने के बाद साइबर सेल ने जांच शुरू की रिलायबल कंपनी व आईएसपी प्रोवाइडर कंपनी से जानकारी लेकर उसका तकनीकी विश्लेषण किया तो आर्जव पिता रोहित सेठी निवासी सिध्दार्थनगर अन्नपूर्णा रोड और रविंदरपालसिंह पिता विरेंदरसिंह भाटिया निवासी आनंद नगर , टावर चौराहा की भूमिका निकली दोनों ने डिजियाना के नेटवर्क को कम करने , उसकी मार्केट वेल्यू खत्म करने और उसकी छवि खराब करने के लिए अपराध करना बताया इनसे एक लैपटॉप , दो मोबाइल , एक एसएमएस सर्वर , हार्डडिस्क और ब्रॉड बैंड जब्त हुआ कंपनी ने ही उसे लैपटॉप और मोबाइल दिया था आर्जव खुद रिलायबल कंपनी का सॉफ्टवेयर रपयोग करता था , इसलिए उसे सॉफ्टवेयर हैक करने के बारे में अब साइबर सेल एसीएन डिजिटल प्रालि कंपनी के मालिक संजय अग्रवाल और गगन अरोरा की भूमिका की जांच कर रही है