एम जी रोड पुलिस ने एप्पल कंपनी की शिकायत पर नामी कंपनी की एसेसिरिज बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 4 दुकानदारो को पुलिस ने आरोपी बनाया है जिनके पास से बड़ी मात्र में मोबाइल एसेसिरिज जब्त हुई है
नकली एप्पल कंपनी की एसेसिरिज बेचने वालों के खिलाफ एप्पल कंपनी के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी जिसकी जांच के बाद एम जी रोड पुलिस ने जेल रोड स्थित कार्यवाही करते हुए 4 दुकानदारों को गिरफ्तार किया है काफी समय से बाजार में ब्रांडेड कंपनी के नाम से यह माल बेच रहे थे आरोपीयो के कब्जे से नकली एसेसिरिज जब्त हुई है
बाईट थानां प्रभारी एमजी रोड