दोनों पक्षों का मामले सुलझा रहा था युवक

तलाक और भरण-पोषण के एक मामले में समझौता कराने के बहाने एक युवक ने महिला को होटल बुलाकर नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एमपी नगर पुलिस के मुताबिक एक युवक का पहली पत्नी से तलाक और भरण-पोषण का मामला कोर्ट में चल रहा है। दूसरी पत्नी के रिश्ते का भाई पुनीत मालवीय दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को सुलझा रहा था। इस वजह से महिला का भी पुनीत से परिचय हो गया।
एक सितंबर को पुनीत ने महिला को बताया कि दूसरे पक्ष से बातचीत हो गई है, सेटलमेंट को लेकर कुछ बात करनी है। इसके लिए उसने महिला को एमपी नगर जोन-2 स्थित होटल बुलाया था। रात साढ़े नौ बजे महिला होटल पहुंची तो पुनीत ने नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर महिला ने केस दर्ज कराया।