शिवसेना इंदौर परिवार ने राज्य प्रमुख श्री ठाड़ेश्वर महावरजी के आदेशानुसार आज मध्यप्रदेश शिवसेना पूर्व राज्य प्रमुख, हमारे पितृपुरूष, प्रदेश के लाखों शिवसैनिकों के आराध्य “श्रद्धेय रमेशजी साहू” को विगत दिनांक 1/9/2020 मंगलवार की रात्री अज्ञात हमलावरों ने गोलियों से भूनकर नृशंस हत्या कर दी थी…विरोध स्वरूप आज राज्य सरकार के विरोध में एक ज्ञापन जिलाधीश के माध्यम से राज्यपाल को प्रेषित किया…
आक्रोश ज्ञापन में इस हत्याकांड की कठोर निंदा करते हुए हिन्दूवादियों,हिन्दू नेताओं की भगवा विरोधी,जीवनभक्षी, हत्यारों-अपराधियों की पोषक, हत्यारों को संरक्षण देने वाली, निकम्मी,कायर भाजपा सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए अतिशीघ्र हत्यारों को गिरफ्तार करने की माँग का मध्यप्रदेश की महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार जगदीश वर्मा को सौंपा…
शिवसेना प्रदेश चुनाव प्रभारी श्री सुरेश गुर्जर,उपराज्य प्रमुख श्री जीतु बाबा के नेतृत्व में जिला प्रमुख प.महेश शर्मा (लखन),रामचरण पटेल,कैलाश कुमावत,सागर चौहान,जितेंद्र वाघमारे,परमजीत सिंह मेकन,बबिता चौहान,दीपक चौहान, विवेक गावस्कर, भावेश शेवाड़े,मुकेश सोनी,धर्मेंद्र जोशी सहित पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा, कि हत्यारे अतिशीघ्र पकड़े जाए…अन्यथा 24 घँटे पश्चात इंदौर सहित पूरे प्रदेश में उग्र विरोध प्रदर्शन कर भगवा विरोधी सरकार असली चेहरा जनता के सामने लाएगी शिवसेना…