
इंदौर जिले के उज्जैनी गांव से सांवेर के गांवों में भ्रमण करने वाली ” नर्मदा कलश- यात्रा निकलने के पूर्व नर्मदा- शिप्रा संगम स्थल पर नर्मदा जी की पूजा- अर्चना कर आरती की गई l इस अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री सुदर्शन गुप्ता , विधायक श्री रमेश मेंदोला , भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेश सोनकर , भाजपा नेता श्री मधु वर्मा , भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रवि रावलिया , महापौर परिषद के सदस्य श्री अश्विनी शुक्ला , भाजपा नेता हरि अग्रवाल सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी , पंच – सरपंच, महामंडलेश्वर व साधु संतगण उपस्थित थे l