इंदौर भंवरकुआं पुलिस ने दिलीप सोलंकी और विशाल उर्फ बबलू विश्नोई के नाम के दो बदमाशों को पकड़ा है
ये चोरी का वाहन बेचने के बाद मिले रुपयों से गांजा और शराब पीते थे । इनसे चोरी की 12 बाइक बरामद हुई हैं । वाहनों की कीमत ढाई लाख रुपए बताई जा रही है । टीआई इंद्रेश त्रिपाठी के अनुसार दोनों ने कबूला कि इन्होंने भंवरकुआं , बाणगंगा , तुकोगंज , सराफा , विजय नगर , राजेंद्र नगर , लसूड़िया , कन्नोद , भौंरासला , चौकी अहीरखेड़ी भीकनगांव व हरदा से वाहन चुराए हैं
बाईट :- इंद्रेश त्रिपाठी थाना भवरकुआ प्रभारी