इंदौर शहर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ इंदौर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है । तेजाजी नगर पुलिस ने तो 1 महीने में तीसरी बार गांजा तस्करों को पकड़ा है ।कल की कार्रवाई में पुलिस के हत्थे दो गांजा तस्कर लगे हैं , जिनसे 5 किलो से ज्यादा गांजा जब्त हुआ है तेजाजी ए एस आई दिनेश कुमार के अनुसार पकड़े गए आरोपियों के नाम सरदार सिंह पिता केश्वर सिंह निगवाल निवासी मनावर और सतीश सिंह पिता मदन सिंह सिसोदिया निवासी कनाडिया है दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नायता मुंडला के पास गांजे की डिलेवरी के लिए तस्कर पहुंचने वाले है इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की और गाड़ी नंबर एमपी 09 एमजे 2806 पर सवार दोनों 5 आरोपियों को पकड़ा उनकी तलाशी ली गई तो एक बैग में 5 किलो 710 ग्राम गांजा मिला आरोपियों की गाड़ी जब्त कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की गई है गौरतलब है कि इसके पहले पिछले माह पुलिस ने आरोपी राजेश और मुकेश व चेतन परमार को भी – पकड़ा था उनसे भी गांजे की । खेप बरामद हुई थी बदमाशों से . अन्य तस्करों की जानकारी पुलिस निकाल रही है