इंदौर में वेब सीरीज के नाम पर मॉडल युवतियों की पोर्न फिल्म बनाने वाले गिरोह के सातवें आरोपी को साइबर सेल ने गिरफ्तार किया है। इसने वेब सीरीज बनाने के नाम पर फेसबुक पर लाव्यना कास्टिंग एजेंसी के नाम से कई तरह के विज्ञापन भी दे रखे थे। वह कास्टिंग सिलेक्शन भी करता था। फिलहाल राज्य साइबर सेल पकड़े गए आरोपी राजेश उर्फ राज गुर्जर से उसके अन्य साथियो के बारे पूछताछ जारी है। इसके पहले सायबर पुलिस इसी मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी हे
राज्य सायबर सेल नेवेब सीरीज के नाम पर मॉडल युवतियों की पोर्न फिल्म बनाने वाले एक आरोपी राजेश उर्फ़ राज गुर्जर को गिरफ्तार किया हे दरअसल शिकायतकर्ता रिया परिवर्तित नाम ने राज्य सायबर सेल इंदौर को अल्ट बालाजी में बेव सीरीज बनाने के नाम पर एक एडल्ड वेब सीरिज बनाकर पोर्न साईट पर डालने के सम्बंध में एक शिकायत दर्ज कराई थाी। मामले की गभींरता को देखते हुए एक टीम गठित कर मामले की जॉच पडताल के लिए लगाया गया। शिकायत पर से राज्य सायबर सेल इंदौर द्वारा मामला दर्ज कर जांच शुरू की । जिसकी सायबर टीम ने आरोपी राजेश बजाड निवासी गंगा नगर एराड्रम रोड इंदौर को गिरफ्तार किया गया । आरोपी ने पुछताछ में बताया कि वह लाव्यना कास्टींग ऐजेंसी के नाम से फैसबुक अकाउण्ट बनाया हैं जिस पर वह माडल युवतियों के सेमी न्यूड व न्यूड फोटोंज को अपने व्हाटस पर बुलाता है फिर उसे विजयानांद पाण्डेय, अशोंक सिंह, मिलिंद डावर तथा ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर व अन्य आरेापीयों को भेजकर उसमें से सिलेक्ट कर बनवाते थें और एडल्ट मूविज फिर उस एडल्ट मुविज को फिनियों मुविज, उल्लू, फिल्ज मुविज, होटशॉट, व अन्य ओटीटी प्लेटफार्म पर बेचकर भारी मुनाफा कमातें हैं। आरोपी से विवादित बेव सीरीज का रॉ डाटा वाली 1 टीबी हार्डडिस्क भी पुलिस ने जप्त की हे फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हे ताकि इसके अन्य साथियो को भी गिरफ्तार किया जा सके…..
बाईट – जीतेन्द्र सिंह,राज्य सायबर एसपी