इन्दौर पहुचे डीआईजी संजय पांडे ने जिला जेल में एक सप्ताह में करीब 50 कैदी कोरोना संक्रमि हुए व जिला जेल के जेलर केके कुलश्रेष्ठ का हनी ट्रेप की आरोपी के साथ एक फोटो वायरल हुआ था जिसको लेकर डीआईजी संजय पांडे ने जेल डीजीपी के आदेश के बाद इन्दोर पहुच कर जिला जेल का दौरा किया
लगातार इन्दौर जिला जेल में कैदियों के साथ अधिकारी भी कोरोना पॉजिटव हो रहे हैं वही पिछले एक सप्ताह में करीब 50 से ज्यादा कैदी कोरोना पोसिटिव निकले जो कि शाषन की चिंता का विषय है आखिर इतना ज्यादा कोरोना संक्रमण कैसे जेल में फेल रहा है शाषन व जेल मुख्यालय द्वारा जो निदेश दिए गए है उसका पालन हो रहा है या नही हो रहा है जेल में जो नए केदी आ रहे है उनका कोरोना परीक्षण हो रहा है या नही इन सभी चीजों के परीक्षण के लिए जेल मुख्यालय ने डीआईजी संजय पांडे को जिला जेल भेजा
बाइट – संजय पांडे , डीआईजी जेल
वही हनी ट्रेप की आरोपी श्वेता विजय जैन का एक फोटो जिला जेल के जेलर के साथ वायरल हुआ था जिसके बाद जेल मुख्यालय ने जांच के लिए डीआईजी संजय पांडे को जिला जेल भेजा जिसके बाद डीआईजी ने महिला वार्ड व जेल के संवेदनशील वार्डो की सघन तलाशी कराई गई जहा किसी भी तरह की कोई आपत्ति जनक चीज नही मिली वही बड़ा सवाल यह है कि जेल के अंदर मोबाइल व किसी भी तरह के कैमरे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित है फिर कैसे जेल के अंदर फ़ोटो खिंचा गया और वायरल भी हुआ यह एक गंभीर अपराध है जिसको लेकर केद्रिय जेल अधीक्षक राकेश भांगरे को जांच सौंपी गई है जिन्हें एक सप्ताह के अंदर पूरी जांच जेल मुख्यालय को सौंपना है वही जो भी कर्मचारी दोषी होगा उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी
बाइट – संजय पांडे , डीआईजी जेल