स्वच्छता में इंदौर लगातार चौथी बार नंबर वन आने की खुशी पूरे इंदौर वासियों को है जिसके चलते इंदौर शहर के लोगों द्वारा अलग-अलग क्षेत्रों में सफाई मित्रों का लगातार सम्मान किया जा रहा है चूँकि शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के जनता के साथ-साथ नगर निगम कर्मचारी और दरोगा ने अहम भूमिका निभाई है इसलिए नगर निगम के सभी कर्मचारी अधिकारियों का आज कलेक्टर चौराहे पर विजय वाधवानी मित्र मंडल द्वारा अभिनंदन समारोह रखा गया सम्मान के प्रतीक स्वरूप सफाई मित्रों और अधिकारियों को साड़ी पेंट शर्ट और हार माला से हर माला से सांकेतिक स्वागत किया गया।
वही इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि सफाई को लेकर इंदौर वासियों के मन में भाव बना रहे इसके लिए लगातार नगर निगम कर्मचारियों का सम्मान किया जा रहा है जिस प्रकार इंदौर ने स्वच्छता में चौका लगाया है और आगे भी पांचवीं बार स्वच्छता में इंदौर नम्बर बनाएगा इसका प्राण भी सफाई कर्मचारियों के द्वारा लिया गया है जिसके उत्साह बढ़ाने के लिए आज सांकेतिक रूप से कर्मचारी अधिकारियों का अभिनंदन समारोह रखा गया है,,,,वही नगर निगम दरोगा जगदीश करोसिया के निर्धन को लेकर कहा कि जगदीश करोसिया नगर निगम के बहुत ही अच्छे दरोगा में शुमार हुआ करते थे जिसके निर्धन से नगर निगम में काफी दुख व्यक्त हुआ है साथ ही सांसद ने नगर निगम से कहा है कि उनके परिवार को जल्द आर्थिक सहायता प्रदान की जाएं और घर के एक सदस्य को नगर निगम में नौकरी पर रखा जाए ताकि उनके आर्थिक हालत खराब ना हो वहीं सांवेर में होने वाले उपचुनाव के राजनीतिक कार्यक्रम में हो रही भीड़ को लेकर कहा कि राजनीतिक समारोह के कार्यक्रमों में भीड़ जमा होने से कोरोना का खतरा बढ़ाने का अंदेशा बना रहता है वैसे इंदौर में लगातार नए मरीजों का आना जारी है लेकिन फिलहाल जिला प्रशासन के निर्देश गाइडलाइन के तहत नियमों का पालन करना सभी के लिए जरूरी साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग भी कोरोना को हराने में मददगार साबित होता है वही छात्र के सुसाइड को लेकर उन्होंने कहा कि छात्र द्वारा फीस को लेकर सुसाइड नहीं की गई है बल्कि छात्र को परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने के चलते सुसाइड करना बताया जा रहा है वही फीस को लेकर सांसद ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा फीस को लेकर सभी स्कूल प्रबंधन की बैठक ली जा रही है जिसमें जल्द ही फीस को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा ।
बाइट- शंकर लालवानी सांसद इंदौर