
- बताया जा रहा है कि कार पलटने के बाद तीन लोग मौके से फरार हो गए
- बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास बने यू-टर्न से गाड़ी मोड़ने के दौरान यह हादसा हो गया
राजधानी पटना में मंगलवार देर रात एक तेज रफ्तार कार यू टर्न लेने के दौरान डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना हड़ताली मोड़ के पास बने यू-टर्न के पास हुई। मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर गई और कार को जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि कार में सवार होकर 5 लोग कहीं जा रहे थे। इसी दौरान बेली रोड पर हड़ताली मोड़ के पास बने यू-टर्न से ड्राइवर ने गाड़ी मोड़ने की कोशिश की। कार की रफ्तार काफी तेज थी और देर रात बारिश भी हो रही थी। टर्न लेने के दौरान गाड़ी का चक्का फिसल गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बताया जा रहा है कि कार पलटने के बाद तीन लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।