रावजी बाजार थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार किया।
वीओ :- दुष्कर्म के मामले में पकड़ाए आरोपी का नाम पिंटू खीची है। फल फ्रूट का ठेला संचालित करने वाला आरोपी युवक अलसुबह नाबालिग के घर में घुसा और जबरदस्ती की। बच्ची के शोर मचाने परिवार वाले जाग गए, जिसके बाद आरोपी युवक मौके से भाग खड़ा हुआ। तत्काल परिजन नाबालिग को लेकर थाने पहंुचे और शिकायत की। जिसके बाद रावजी बाजार थाना की सब इंस्पेक्टर सीमा धाकड़ ने अपनी टीम के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को धरदबोचा। इसके साथ ही आरोपी को पुलिस घटनास्थल पर भी ले गई
बाईटः- जांच अधिकारी
वीओः – रावजी बाजार पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण व दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।