इंदौर शहर के बाद हुए अनलॉक हुए शहर को चोरी की वारदातें लगातार हो रही है ऐसे ही एक चोरी का मामला हीरा नगर के श्याम नगर का आया है जहां पर फरियादी विनोद के द्वारा पुलिस को शिकायत की गई कि वह श्याम नगर मेंन में रहते है मूलतः होशंगाबाद में रहते है वे कुछ समय अपने निजी काम से 25 से 27 अगस्त के बीच अपने गृह क्षेत्र में गए हुए थे उस दरमियान उनके घर पर कोई अज्ञात चोर द्वारा घर में घुसकर एलईडी अलमारी में से बच्चों के गुल्लक के पैसे चांदी किं पायल व और कई तरह की चीजें चोर द्वारा चोरी कर ली गई है हमने फरियादी की शिकायत पर चोरी का अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है
बाईट राजीव भदोरिया थाना प्रभारी हीर नगर