
माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इंदौर श्री सुशील कुमार शर्मा एवं अपर जिला न्यायाधीश/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री मनीष कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में स्मृति नगर, शिव मंदिर गार्डन, एरोड्रम क्षेत्र इंदौर में पंचज अभियान अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देते हुए पी.एल.व्ही. श्री हरीश कुमार सोनी एवं श्री शंकरलाल पोरवाल द्वारा समाजसेवियों व रहवासियों के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वालेंटियर्स द्वारा पौधरोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई एवं रहवासियों को पौधों का वितरण कर वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया गया।