कोरोना अभी भी पूरे भारत में फैल रहा है वहीं इंदौर की बात करें तो यहां भी रोजाना नए संक्रमित मरीजों के आने का सिलसिला जारी है जिसको देखते हुए रेलवे मंत्रालय द्वारा मार्च माह के लॉकडाउन के समय से रेलों का संचालन पूरी तरह से बंद किया गया था ताकि शहर में संक्रमण का खतरा ज्यादा न फैले,,,क्योंकि रेलवे क्षेत्र एक ऐसा क्षेत्र है जहां ज्यादा तादाद में यात्री सफर करते हैं चुकी पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के चलते इसका खतरा 2 गुना तक बढ़ जाता है जिसके चलते रेलों का संचालन फिलहाल रेलवे मंत्रालय द्वारा बंद किया गया है ।
वीओ :- इंदौर की बात करें तो अभी लॉक डॉउन के समय से सभी तरह की रेगुलर ट्रेनें बंद की गई है,,,लेकिन रेलवे प्रशासन ने 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था ताकि मजदूरी करने वाले मजदूर अपने घर पहुंच सके इसमें रीवा और पश्चिम बंगाल की श्रमिक ट्रेनें चलाई गई थी। इंदौर रेलवे प्रशासन द्वारा रेल मंत्रालय को अनु वेदन के लिए भेजा था ताकि इंदौर से कुछ गाड़ियां संचालित की जाए क्योंकि पूरा निर्णय रेलवे मंत्रालय द्वारा लिया जाना है किसी भी गाड़ी को संचालित करने के लिए उसके तहत इंदौर से मुंबई के लिए अवंतिका एक्सप्रेस का अनुमोदन मिला है और दूसरी इंदौर से हावड़ा के लिए शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन का अनुमोदन मिला है साथ ही और अन्य गाड़ियों के लिए भी इंदौर रेलवे द्वारा रेलवे मंत्रालय को अनुमोदन भेजा गया है जैसे ही उनका अनुमोदन मिलेगा तो तय दिनांक को इंदौर से रेलों का संचालन शुरू किया जाएगा ।
वीओ : – फिलहाल यह दोनो ट्रेनें विशेष ट्रेनों के रूप में चलाई जाएगी,, विशेष ट्रेन से आशय है कि इन ट्रेनों में जो कंफर्म रिजर्वेशन के यात्री होंगे केवल उन्हें ही एंट्री मिल पाएगी साथ ही रेलवे प्लेटफार्म के अंदर उन्हीं लोगों को एंट्री की जा सकेगी जिसके पास कंफर्म रिजर्वेशन टिकट होगा साथ ही रेलवे पीआरओ ने बताया कि इंदौर रेलवे द्वारा आत्मा नाम से एक मशीन इजाद कि गई है जिसमें यात्रियों का मेडिकल चेकअप और टेंपरेचर की जांच की जाएगी। साथ ही जब यात्री कंफर्म रिजर्वेशन टिकट दिखाया जाएगा तभी उन्हें रेलवे स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा,,, इसके अलावा अन्य किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि कंफर्म टिकट के लिए भी अलग से सोशल डिफेंस के साथ एक लाइन की व्यवस्था की जाएगी ओर यात्रियों को छोड़ने और लेने के लिए कोई भी व्यक्ति नहीं आये तो बेहतर होगा कि यात्री स्वयं यात्रा के लिए आए,,,, रेलवे पी आर ओ ने बताया कि फिलहाल ट्रेनों के आने जाने के लिए समय वही रहेगा लेकिन यात्रियों को 2 घंटे पहले यात्रा के लिए प्लेटफार्म पर आना अनिवार्य रहेगा ताकि उनका मेडिकल ओर टेंपरेचर की जांच की सके अंतिम समय में आने वाले यात्रियों को रेलवे स्टेशन में एंट्री नहीं दी जाएगी साथ ही ज्यादा टेंपरेचर वाले व्यक्ति को भी रेलवे स्टेशन में एंट्री नहीं दी जाएगी ।
बाइट : – जितेंद्र कुमार जयंत, रेलवे पी आर ओ