रजिस्टर कार्यालय में इन दिनों संपत्ति कर का पंजीयन करने वालों की भीड़ लगी है
वीओ
करोना वायरस के संक्रमण और लंबे समय तक जारी लॉकडाउन के कारण अपनी संपत्ति का पंजीयन कराना भी रोक रखा था मगर अब रजिस्ट्रार कार्यालय में आम दिनों के वजह लोक संपत्ति कर का पंजीयन करने पूछ रहे हैं और यहां भीड़ भी नजर आया नहीं लगी है स्थितियां है यह है कि मोती तबेला और एरोड्रम के रजिस्ट्रार कार्यालय में एक एक सब रजिस्टार को 20 20 प्लाट आवंटन किए गए हैं वही बालकृष्ण मोरे ने बताया कि लगभग 25000 दस्तावेजों का पंजीकरण इसी के साथ 300 करोड़ रुपए की इनकम हो चुकी है सुबह 10:30 बजे से शाम को 5:30 बजे तक काउंटर खुल खुले रहते हैं
बाइट. बालकृष्ण मोरे वरिष्ठ जिला पंजीयन