पत्थर गोदाम स्थित देशी शराब दुकान के पास एक व्यक्ति का शव पुलिस को मिला। मामला एम जी रोड थाना क्षेत्र का है।
वीओ
दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि, पत्थर गोदाम स्थित देशी शराब की दुकान के पास एक शव पड़ा है। जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहंुची। पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट व एक मोबाइल फोन मिला है। सुसाइड नोट में स्वयं की मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी है। पुलिस ने मोबाइल में मिले नम्बर पर फोन लगाकर मृतक की शिनाख्ती का प्रयास किया, जिसमे मृतक की पहचान राऊ निवासी रमेश पटेल के रूप में हुई है। थाना प्रभारी राजेन्द्र चतुर्वेदी के अनुसार मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। शराब दुकान पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है।
बाईटः- राजेन्द्र चतुर्वेदी थाना प्रभारी
वीओः- एमआईजी पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।