छिंदवाड़ा जिले की तहसील चांद के अंतर्गत आने वाले ग्राम कौवाखेड़ा बेलगांव नोनी बर्रा सिरस सिंगोड़ी टॉप पोनिया खेरघाट मैं हुई बाढ़ त्रासदी आपदाओं का छिंदवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं एसडीएम सीपी पटेल तहसीलदार एवं क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी चाँद नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि वैष्णव जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने सभी गांव का दौरा एवं सर्वे किया और सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करते हुए सभी लोगों से रूबरू होकर उनसे बात भी की उन्हें कहा कि आवास खाने पीने की व्यवस्थाएं और कपड़े बिस्तर कंबल आदि प्रदान किए जाएंगे साथ ही उन्होंने यह भी कहा बाढ़ प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द राहत सामग्री प्रदान की जा रही है जब हमारे संवाददाता ललित रघुवंशी ने क्षेत्रीय विधायक सुजीत चौधरी से इस विषय को लेकर बात की तो उनका क्या कहना था।
बाइट 1 सुजीत चौधरी
विधायक विधानसभा चौरई
छिंदवाड़ा से ललित रघुवंशी की रिपोर्ट