दरअसल मामला अन्नपुर्णा क्षेत्र में हुई इस धोखाधड़ी में पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वही टीआई सतीश द्विवेदी ने बताया कि बृजविहार कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय उषा शर्मा ने शिकायत में बताया कि वह तलाकशुदा हैं। अपने रिटायर्ड माता-पिता के साथ रहती हैं। उनकी 28 वर्षीय एक बेटी है। भाई नौकरी के कारण बाहर रहता है। वह कुछ समय से परेशान थीं। गोपुर चौराहे पर ज्योतिषी रणजीत को जनवरी 2015 में भाग्य दिखाया। उसे घर की पूरी जानकारी दे दी। बोला गृह शांति की पूजा कराना होगी। उसने सम्मोहित कर लिया। सिर के बाल काट लिए। बोला काला जादू भी करना होगा। पहली बार 10 हजार रुपए लिए। एक ताबीज, प्रसाद और अंगूठी दी। दूसरी बार में टॉप्स ले लिए। वह किसी न किसी पूजा के नाम पर पैसे और जेवर लेता रहा। बाद में बोला कि गृह शांति की पूजा नहीं करवाई तो परिवार में एक भी आदमी नहीं बचेगा। बेटी भी मर जाएगी। इस डर के कारण उन्होंने इस बारे में किसी को नहीं बताया। चेन मांगी तो मां सिर फोड़ने लगीं, बाद में सब बताया उषा के पति भी सरकारी नौकरी करते थे। तलाक के बाद वह माता-पिता के साथ रहने लगी। पिता आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग में अफसर थे। बेटी शिवांगी इंजीनियर है। बेटी भी मां को अपनी सैलरी अकाउंट में डालने के लिए देती थी। उसके जेवर भी उषा के पास थे। पिछले हफ्ते शिवांगी ने अपनी चेन मां से मांगी तो उन्होंने बहाना बनाया। जोर डाला तो मां सिर फोड़ने लगी। आखिर में उन्होंने पूरी कहानी बताई।
फिलहाल पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि ऐसे कितनो लोगो को अपने जाल में फंसाया है
बाईट अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सतीश त्रिवेदी