इंदौर हीरा नगर थाना पुलिस ने शराव तस्करी के आरोपित आलोक जादौन को गिरफ्तार किया है आरोपित एक शराब कंपनी का मैनेजर है
वीओ
वही मामले में ठेकेदार आकाश शिवहरे की भी तलाश है टी आई राजीव सिंह भदौरिया के मुताविक पुलिस ने छोटी खजरानी निवासी कपिल चौहान और एरोड्रम निवासी विनोद ठाकुर को अवैध शराव के साथ गिरफ्तार किया था दोनों ने पूछताछ में जादौन और शिवहरे का नाम कवूला था
बाईट थाना हीर नगर राजीव सिंह भदौरिया