इंदौर आजाद नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपि को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है इनके पास से एक वरना कार भी बरामद की है आरोपि पर पूर्व में भी कई अपराध दर्ज है।
वीओ,
दरअसल आजाद नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि दो आरोपी वरना कार से बड़ी मात्रा में शराब लेकर आ रहे हैं वहीं सूचना की तस्दीक करने के बाद पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताए गए कार नंबर के आधार पर घेराबंदी कर वरना कार को रोका गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें रखी करीब 12 पेटी अंग्रेजी शराब की पुलिस ने बरामद की वही मौके से आरोपि को भी गिरफ्तार किया गया जिनका नाम अजय उर्फ सरदार आरोपि के खिलाफ पूर्व में भी शराब तस्करी संबंधी मामले दर्ज हैं फिलहाल पुलिस ने आरोपि को गिरफ्तार कर कार जप्त कर ली है पुलिस के मुताबिक आरोपी धार झाबुआ साइड से लंबे समय से शराब की तस्करी कर रहे थे फिलहाल आरोपि को गिरफ्तार कर आरोपि से पूछताछ जारी है।
बाईट,मनीष डाबर,,थाना प्रभारी