इंदौर पुलिस बदमाश तत्वों पर सीधे रासुका की कार्यवाही करवा रही है इसी कड़ी में परदेसी पुरा में रहने वाले कुख्यात चाकू बाद के खिलाफ पुलिस ने रासुका की है उसे जेल भेज दिया गया है परदेसी पुरा जांच अधिकारी के अनुसार बदमाश का नाम सानू और पंकज वर्मा मासी परदेसी पुरा का रहने वाला है दरअसल उसके खिलाफ चाकूबाजी आगजनी झगड़े मारपीट अवैध वसूली जैसे 8 अपराध दर्ज है इन दिनों भी वह इलाके में और बाजी कर रहा था लोगों को चाकू दिखाकर डराने और उसे पैसे छीनने के अपराधों में वह संलिप्त था उसके खिलाफ पुलिस को सूचना मिली जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया और जिला जेल भेजा