इंदौर पुलिस लगातर शराब की सप्लाई कारोबार करने वाले लोगो के खिलाफ कार्यवाही कर रही हे वही इस ही बिच बायपास पर चेकिंग के दौरान कनाड़िया पुलिस ने एक लोडिंग को रोककर उसमे रखी 150 देशी अवैध शराब की पेटिया जब्त की हे जिनकी कीमत 7 लाख रूपए बतलाई जा रही हे पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सनावद से इंदौर माल को सप्लाय करने आए थे फिलहाल में दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हे
वीओ
कनाड़िया पुलिस ने चेकिंग के दौरान सनावद से एक लोडिंग में भरकर देशी शराब को इंदौर सप्लाय करने से पहले चेकिंग के दौरान पकड़ा हे लोडिंग चालक को बायपास पर किसी व्यक्ति को यह माल देना था लेकिन उससे पहले ही कनाड़िया पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया जब दोनों गाड़ी में सवार व्यक्तियों से थाने लाकर पूछताछ की गई तो वह किस को यह माल देने आए थे यह नहीं बतला पाए पुलिस को लेकिन एक बड़ी मात्रा में शराब जब्त कार्यवाही में हाथ लगी ही कनाड़िया पुलिस अब दोनों आरोपियों से मॉल मालिक के बारे में पूछताछ कर रही हे
बाईट अविनाश नागर जाँच अधिकारी थाना कनाड़िया