पर्यटन संस्कृति व आध्यत्म मंत्री सुश्री ठाकुर ने अलसुबह सात बजे से महू के गावो का भ्रमण कर फसलों की स्थिति का जायजा लिया। सुश्री ठाकुर ने नावदा,हरसोला, कोदरिया,गवली पलासिया ,जामली, गुजर खेडा, जानापाव ओरनांदेड़, सहित कई पंचायतों के
गांव का भ्रमण कर खरीफ की फसलों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान किसानों से चर्चा की और अतिवर्षा तथा कीट व्याधि से प्रभावित फसलों की बारे में जानकरी ली। सुश्री ठाकुर ने एस डी एम , तहसीलदार सहित अधिकारियों के साथ फसलों का निरीक्षण किया। साथ ग्रामीण की विभिन्न समस्याओं की जानकारी भी ली । वही ग्रामीणों ने खाद की समस्या भी बताई । वही सुश्री ठाकुर ने जैविक खेती को बढ़ावा देने की बात कही ।
सुश्री ठाकुर ने किसानों से कहा कि जिन्होंने अभी तक अपनी फसलों का बीमा नहीं कराया है वह 31 अगस्त तक बीमा करवा लें। राज्य शासन ने अतिम तिथि बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दी है। उन्होंने कहा कि किसानों को उनकी प्रभावित फसलों की पूरी क्षतिपूर्ति करायी जायेगी।
चारो मंडलो के विभिन्न ग्राम पंचायतों में दौरा किया ।