इंदौर खजराना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने मिलकर तीन बदमाशों को पकड़ा है तीनों के पास पिस्टल और जिंदा कारतूस मिले हैं । इस पिस्टल बाज गैंग से पूछताछ जारी है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार क्राइम ब्रांच की टीम ने वैभव पिता अरुण शर्मा निवासी नरीमन प्वाइंट बालाजी हाइट्स नामक बदमाश को पकड़ा था , उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस जब्त हुए
वीओ
वहीं वैभव खजराना क्षेत्र में पकड़ाया उससे पूछताछ में मिली जानकारियों के बाद टीम ने विवेक पिता श्याम वर्मा निवासी पंचवटी नगर और पंकज पिता अरविंद ठाकुर निवासी कुंदन नगर हवा बंगला को भी पकड़ा है इन दोनों के पास भी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी मिले हैं बदमाशों ने हथियार क्यों जमा किए पूछताछ जारी है