परदेशीपुरा पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है । आरोपी इंदौर के अलग अलग थाना क्षेत्रो मे वाहन चोरी की वारदातो को अंजाम दे चुका है । पुलिस ने पुछताछ के बाद पांच दोपहिया वाहन जब्त किये है । बदमाश पूर्व में भी वाहन चोरी चेन लूट की वारदातों में पकड़ाया था
वीओ – परदेशीपुरा पुलिस हत्थे आया बदमाश दुकान और पार्किंग से वाहन चोरी करने के बाद सुनसाने इलाके मे रख देते था मौके मिलने पर इंदौर के आसपास के ग्रामीण इलाके मे सस्ते दामो मे वाहन बेच देता था पुलिस की माने गिरफ्तार आरोपी दीपक अब तक कई वाहन चोरी कर चुका है । पुलिस की पुछताछ मे आरोपी से अब तक 5 दोपहिया वाहन जब्त हुए है
बाइट – अशोक पाटीदार टीआई
वीओ :- पुलिस ने आशंका जताई है की इस वाहन चोर से ओर भी गाड़िया मिल सकती है । वही ये बदमाश पहले भी वाहन चोरी और चेन लूट की वारदाते कर चुका है । जिनके बारे में भी पूछताछ की जा रही है । वाहन चोर पकड़ाया परदेशीपुरा पुलिस की कार्यवाई पांच गाड़िया जब्त पूछताछ में जुटी पुलिस