यूथ ब्रिगेड संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपदेश राणा रामेश्वरम से जल लेकर अयोध्या तक की 2500 km की पैदल यात्रा कर रहे हैं। वह मंगलवार को बरुफाटक पहुंचे। यहां पर उन्होंने बताया कि उन्हें धमकी भरा फोन भी आया और मैसेज भी आया। मैसेज में लिखा गया था कि डायनामाइट लगाकर उड़ा देंगे। इसकी शिकायत मप्र के डीजीपी को ई-मेल के माध्यम से की। साथ ही संबंधित पर कार्रवाई की मांग की। उपदेश राणा ने बताया उन्होंंने महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश सरकारों को पदयात्रा शुरू करने की सूचना दी थी। लेकिन इन सरकारों ने कोई सहयोग नहीं किया। इसके चलते रामेश्वरम से जल लाकर सेंधवा के पास स्थित बीजासन माता मंदिर से पद यात्रा शुरू की है। मंगलवार को उपदेश राणा को धमकी भरा कॉल आया। साथ ही मैसेज भी आए। उन्होंने बताया जिस नंबर से मैसेज और धमकी भरा फोन आया उसकी सूचना स्थानीय पुलिस के अलावा मप्र डीजीपी को ई-मेल के माध्यम से दी है। उन्होंेने बताया वे 45 दिनों की यात्रा के दौरान तीर्थ नगरियों से होकर गुजरेंगे और अयोध्या पहुंचकर श्रीराम को रामेश्वरम से ले जा रहे जल को अर्पित करेंगे। यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि जिस तरह से अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। उसी तरह से काशी सहित अन्य स्थानों पर भी भव्य मंदिरों का निर्माण कराया जाए।