इन्दौर की लक्ष्मी बाई अनाज मंडी में 15 अगस्त के दिन झंडा वंदन के दौरान मंडी सचिव मानसिंह मुनिया द्वारा गार्ड की बंदूक से हर्ष फायर किए गए थे जो कि आर्म्स एक्ट के उलघन माना गया था जिसको लेकर तीन लोगो के खिलाफ एरोड्रम थाने में मामला दर्ज किया गया
वीओ
मामला 15 अगस्त कार्यक्रम के दौरान इन्दौर की लक्ष्मी बाई अनाज मंडी में सचिव मानसिंग मुनिया व यूडीसी नारायण सिंह चौहान ने हर्ष फायर किए थे जिसका वीडियो वायरल भी हुआ था मामला बडे अफसर से जुड़ा हुआ मामला होने के कारण पुलिस मामला दर्ज नही कर रही थी वही जब पुलिस के आला अधिकारियों के पास मामला पहुचा तब कही जाकर देर रात एरोड्रम थाने में 25 आर्म्स , 27 आर्म्स , 30 आर्म्स ,के तहत कार्यवाही की गई
बाइट – राहुल शर्मा , थाना प्रभारी
वीओ
वही वकील सूरज उपाध्याय द्वारा एक शिकायत एरोड्रम पुलिस को की गई थी जिसमे लक्ष्मी बाई अनाज मंडी के सचिव , यूडीसी नारायण सिंह चौहान , गार्ड भोला प्रसाद 15 अगस्त के दिन हर्ष फायर किए गए थे जिसमें एरोड्रम पुलिस ने देर रात तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जिनकी गिरफ्तारी पुलिस द्वारा जल्द की जायेगी
बाइट – सूरज उपाध्याय ,वकील