इंदौर तुकोगंज थाना पुलिस ने रिक्शा चालक बाबू बलवी की हत्या में फरार दो आरोपित कुणाल और प्रदीप उर्फ भाऊ को गिरफ्तार किया है
वीओ
वही आरोपितों ने हत्या के एक प्रकरण में समझौता नहीं करने पर दलवी की चाकू मारकर हत्या कर दी थी 34 वर्षीय निलेश उर्फ बाबू दलवी निवासी शिवाजी नगर की पिछले वर्ष 20 जून को बाल विनय मंदिर स्कूल केसमीप बदमाशों ने हत्या कर दी थी मामले में सुजीत उर्फ पपिया विक्का उर्फ विकास कुणाल प्रदीप गोलू काले शामिल थे विक्का और गोलू को पुलिस ने पकड़ लिया था शेष आरोपित फरार हो गए थे
बाईट तुकोगंज थाना प्रभारी कमलेश शर्मा