इंदौर पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह के सदस्य को पकड़ा है इसकी निशानदेही पर चोरी की 4 गाड़ियां भी जब्त की गई है इसी गैंग का सरगना एक गेराज का संचालक से गाड़ियां चुराकर बदमाश अस्पतालों के पीछे छिपा दिया करता थाछत्रीपुरा थाना प्रभारी पवन सिंघल के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम गोपाल पित गोविंद तवर निवासी समाजवाद नगर हे दरअसल मुखबिर से सूचना मिली थी कि एम ओ जी लाइन के पास संदिग्ध युवक घूम रहा है सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो 2 लड़के तो भाग निकले जबकि गोपाल पकड़ा गया उसके पास से होंडा शाइन मोटरसाइकिल थी उसी गाड़ी की तफ्तीश की गई तो वहां चोरी की निकली इसके बाद गोपाल से सख्ती से पूछताछ की गई उसने तीन और मोटरसाइकिल ओ के बारे में बताया जो पशु चिकित्सालय के पीछे छिपा कर रखी गई थी गोपाल ने बताया कि वह और उसके दो साथी शैलेंद्र उर्फ शेरू और विजय काला मोटरसाइकिल चुराते हैं और सस्ते दामों पर बेच देते हैं दरअसल फरार बदमाश शैलेंद्र का नरेंद्र तिवारी मार्ग पर एक खेल है गिरीश की आड़ में कि वह चोरी की गाड़ियों को बेचने का काम भी करता था फरार दोनों बदमाश की तलाश जारी है
बाईट छत्रीपुरा टीआई पवन सिंह का