रिश्तेदार के जन्मदिवस पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायर करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार , 23 अगस्त को अपने रिश्तेदार के जन्मदिवस पर हर्ष फायर कर सोसल मीडिया पर किया था अपलोड , आरोपी को गिरफ्तार कर बंदूक ओर जिंदा कारतूस पुलिस ने किए जब्त
वीओ :- वही इन्दोर के द्वारकापूरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर में रहने वाले अपने रिश्तेदार के जन्मदिवस पर हर्ष फायर करना एक युवक को भारी पड़ गया दरअसल सिकन्दर नॉमक युवक ने 23 अगस्त को विदुर नगर में अपने रिश्तेदार के जन्मदिवस पर अपनी लाइसेंसी बंदूक से एक हर्ष फायर किया था जिसे सोसल मीडिया साइड पर अपलोड किया गया था जैसे ही द्वारका पूरी पुलिस को मामले की जानकारी लगी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपि सिकन्दर को गिरफ्तार किया है साथ ही सिकन्दर से लाइसेंसी बंदूक व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए है गोरतलम्ब है कि देखने मे आता है कि लगातार फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया पर लोंगो दवरा हर्ष फायर कर वीडियो अपलोड किए जाते है
बाईट – टीआई द्वारकापुरी