निपानिया में रहने वाले बलवर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह दिखित के घर में सोमवार देर रात चोर घुस गए परिवार खाना खाकर ऊपर टहलने गए थे तभी चोर नकुशा तोड़कर घर में आए और 315 बोर की बंदूक पांच कारतूस के साथ लैपटॉप व अन्य सामग्री चुरा कर भाग गए लसूड़िया थाना पुलिस ने बताया कि बलवंत ट्रांसपोर्ट चलाते हैं
वीओ
वही पिताजी सेंटर कोतवाली में सिपाही की बंदूक घर में रखी थी चोरी करने के बाद बदमाश लैपटॉप बैग सस्ते में छोड़ गए लेकिन बंदूक लेकर भाग गए पुलिस ने अज्ञात बदमाशों पर चोरी का मामला दर्ज किया संधि से लगातार पूछताछ की जा रही है
बाईट परिजन