भगवान परशुराम की मूर्ति 6 फुट की लगाई जाएगी।
एंकर।।मुरैना जिले के सबलगढ़ नगर में भव्य परशुराम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया सर्व ब्राह्मण समाज मंदिर निर्माण के तत्वाधान में मुरैना जिले के सबलगढ़ में जेल वाले हनुमान मंदिर परिसर में विधि विधान से भूमि पूजन कराया गया खास बात यह है कि जौरा कैलारस से लेकर सबलगढ़ तक कही नही है मूर्ति देखा जाय तो ब्राह्मण समाज की यह हर बार मांग रही है कि 60 किलोमीटर के दायरे में भगवान परशुराम की मूर्ति कहीं नहीं है परशुराम का मंदिर है इसी की मांगों को रखते हुए भगवान परशुराम मंदिर की स्थापना के लिए आवाज को उठाया साथ ही ब्राहमण समाज की बैठक ली गई ब्राह्ममण समाज के द्वारा आधार सिला रखी गई जिसमें सर्व साधारण से सभी ब्राह्मण समाज का निर्णय द्वारा मोनू उपाध्याय ने एक लाख ग्यारह हजार रुपये का योगदान भगवान परशुराम मूर्ति को दिया योगदान दिया है
इस मूर्ति की विशेषता 6 फिट की लगाई जावेगी यह मूर्ति जयपुर से विशेष रूप से तैयार की जारही है। साथ ही इस मौके पर विशेष रूप से मन्दिर कमेटी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजिक लोग उपस्थित रहे।।