इंदौर शहर के अनलाॅक होने के बाद से शातिर बदमाश चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में एमआईजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली श्री नगर मेन नामक पाॅश काॅलोनी में चोरो ने सेंध मारी। जहां रहने वाले एडवोकेट अजय कुमार गंगवाल के मकान में धावा बोला। खिड़की की ग्रिल तोड़कर घुसे बदमाश अलमारी में रखे चांदी के बर्तन, सोने के जेवर सहित नगदी चुरा ले गए। इसके बाद चोरों ने पास के एक अन्य मकान को भी निशाना बनाया। इस दौरान शातिर चोर मकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए
बाईटः- राजेश रघुवंशी एएसपी
वीओः- देर रात चोरों ने काॅलोनी के अन्य मकानों में भी चोरी का प्रयास किया, हालांकि वह सफल नहीं हो सके। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए शातिर चोरों की तलाश शुरू की।